MS Dhoni New Look VIRAL, देखकर चौंक जाएंगे आप | MS Dhoni New Style VIRAL | Boldsky

2021-01-29 73

भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी कुछ भी करते हैं, वह चर्चाओं में आ जाता है. अब जब बात लुक से जुड़ी हो, तो फिर तो सोशल मीडिया पर धूम मचना एकदम पक्का है. पिछले दिनों काफी लंबा समय दुबई में बिताने वाले एमएस धोनी कुछ दिन पहले भारत लौटे हैं. पिछले दिनों ही एमएस धोनी ने एक विज्ञापन शूटिंग में हिस्सा लिया और इससे जुड़ी एमएस की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते हुए बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है.

Rishabh Pant is chilling out with the Dhoni's these days after returning from a successful tour of Australia where he fired Team India to a famous win in the Brisbane Test last week. Pant was seen with former India captain MS Dhoni and his wife Sakshi with the two busy with their friends.

#MSDhoni #SakshiDhoni #MSDhoniNewLook